Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पुलवामा हमलों पर UN महासचिव ने कहा, तनाव कम करने के लिए कदम उठाएं भारत-पाकिस्तान

पुलवामा हमलों पर UN महासचिव ने कहा, तनाव कम करने के लिए कदम उठाएं भारत-पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पुलवामा हमलों पर भारत और पाकिस्तान से शांति के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 20, 2019 9:18 IST
UN Chief calls on India, Pakistan to take immediate steps to reduce tensions | AP File
UN Chief calls on India, Pakistan to take immediate steps to reduce tensions | AP File

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पुलवामा हमलों पर भारत और पाकिस्तान से शांति के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। गुतारेस ने दोनों देशों से अपील की है कि वे पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद बढ़े तनाव को कम करने के लिए ‘तत्काल कदम’ उठाएं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा, ‘महासचिव ने दोनों पक्षों के अत्यधिक संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। यदि दोनों पक्ष राजी होते हैं तो वह मध्यस्थता के लिए हमेशा तैयार हैं।’

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है। इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए। दुजारिक से जब इसके संबंध में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच हालात देखकर, हम पुलवामा में 14 फरवरी को भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने को लेकर काफी चिंतित हैं।’

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजे जाने संबंधी प्रेस रिपोर्ट देखी हैं। जहां तक हमें पता चला है, अभी तक ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।’ गुतारेस ने आतंकवादी हमले की पिछले सप्ताह ‘कड़ी’ निंदा की थी। आतंकवादी हमले पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए दुजारिक ने कहा, ‘हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाए जाने का आह्वान करते हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement