Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अनुच्छेद 370 पर आया संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बड़ा बयान, दिया इस समझौते का हवाला

अनुच्छेद 370 पर आया संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बड़ा बयान, दिया इस समझौते का हवाला

वहीं सुरक्षा परिषद ने भी पाकिस्तान की चिट्ठी पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष जोआन्ना वेरोनिका ने प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान पाकिस्तान की चिट्ठी पर जवाब देने से इन्कार कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 09, 2019 7:09 IST
अनुच्छेद 370 पर आया संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बड़ा बयान, दिया इस समझौते का हवाला
अनुच्छेद 370 पर आया संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बड़ा बयान, दिया इस समझौते का हवाला

संयुक्त राष्ट्र: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से अत्यधिक संयम बरतने को कहा और शिमला समझौते का जिक्र किया जो इस मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को नकारता है। गुतारेस का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है। 

Related Stories

पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को एकपक्षीय और अवैध करार देते हुए कहा है कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाएगा। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव जम्मू कश्मीर में स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अत्यधिक संयम बरतने की मांग करते हैं। 

दुजारिक ने खास तौर पर कहा कि महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर 1972 में हुए शिमला समझौते का जिक्र किया जो यह कहता है कि जम्मू कश्मीर पर कोई भी हल संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा। गुतारेस ने यह भी कहा कि सभी पक्ष ऐसे कदम उठाने से बचें जो जम्मू कश्मीर की स्थिति को प्रभावित करते हों।

वहीं सुरक्षा परिषद ने भी पाकिस्तान की चिट्ठी पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष जोआन्ना वेरोनिका ने प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान पाकिस्तान की चिट्ठी पर जवाब देने से इन्कार कर दिया।

बता दें कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चिट्ठी लिखी थी। इसी चिट्ठी को लेकर सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष से सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से साफ-साफ इन्कार कर दिया जबकि भारत ने 5 अगस्त को ही सुरक्षा परिषद के सभी देशों को धारा 370 खत्म करने की जानकारी दे दी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement