Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Joe Biden ने कहा, चीन द्वारा पेश की गई चुनौतियों का सीधे सामना करेगा अमेरिका

Joe Biden ने कहा, चीन द्वारा पेश की गई चुनौतियों का सीधे सामना करेगा अमेरिका

अमेरिका और चीन के बीच ट्रंप प्रशासन के दौरान शुरू हुआ तनाव बाइडेन के शासनकाल में पूरी तरह खत्म होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 05, 2021 17:30 IST
Joe Biden, Joe Biden China, Joe Biden United States, Joe Biden Foggy Bottom- India TV Hindi
Image Source : AP जो बाइडेन ने कहा है कि चीन द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका सीधे तौर पर सामना करेगा।

वॉशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच ट्रंप प्रशासन के दौरान शुरू हुआ तनाव बाइडेन के शासनकाल में पूरी तरह खत्म होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बयान में कहा कि चीन द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका सीधे तौर पर सामना करेगा। हालांकि बाइडेन ने यह भी कहा कि अमेरिका देश हित में बीजिंग के साथ मिलकर काम करने से भी नहीं कतराएगा। बाइडेन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि चीन के हमले को कम करने के लिए अमेरिका दंडात्मक कार्रवाई करेगा।

बाइडेन ने ‘फॉगी बॉटम’ हेडक्वॉर्टर में कहा, ‘हम चीन द्वारा आर्थिक शोषण का मुकाबला करेंगे, मानवाधिकारों, बौद्धिक सम्पदा और वैश्विक शासन पर चीन के हमले को कम करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।’ चीन को लेकर उनके प्रशासन की नीति कैसी रहेगी इसके संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘लेकिन अमेरिका के हित की बात आती है तो हम बीजिंग के साथ मिलकर काम करने को भी तैयार हैं। हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ काम करके, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में अपनी भूमिका को नया रूप देकर, हमारी विश्वसनीयता एवं नैतिक अधिकार को पुनः प्राप्त करते हुए, देश के अंदर स्थिति बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।’

बाइडेन ने कहा, ‘इसलिए ही हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की भागीदारी बहाल करने और साझा चुनौतियों पर वैश्विक कार्रवाई को उत्प्रेरित करने की खातिर नेतृत्व की स्थिति में आने के लिए काम शुरू कर दिया।’ इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पत्रकारों से कहा था कि उनकी प्राथमिकता ‘गोल्डमैन सैक्स’ (निवेश बैंकिंग) के लिए चीन में पहुंच प्राप्त करना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता चीन के आर्थिक शोषण से निपटना है, जिससे अमेरिकी नौकरियां और अमेरिकी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement