Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Viral Video: जब अमेरिका के टॉप सीक्रेट 'एरिया 51' में पहुंचे दो बाइकर...

Viral Video: जब अमेरिका के टॉप सीक्रेट 'एरिया 51' में पहुंचे दो बाइकर...

अमेरिका के टॉप सीक्रेट एयरफोर्य बेस 'एरिया 51' में पहुंचना नामुमकिन है पर 2 बाइक सवार इस अभेद्य इलाके में घुसने में कामयाब हो गए।

India TV News Desk
Published : October 12, 2016 14:14 IST
two strange bikers sneek into america area 51- India TV Hindi
two strange bikers sneek into america area 51

नई दिल्ली: अमेरिका के टॉप सीक्रेट एयरफोर्य बेस 'एरिया 51' में पहुंचना नामुमकिन है पर 2 बाइक सवार इस अभेद्य इलाके में घुसने में कामयाब हो गए। दो बाइक सवार 'एरिया 51' बेस के खूफिया दरवाजे के नजदीक पहुंचने में कामयाब हुए पर वहां मौजूद जवानों ने उन दोनों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि अमेरिका 'एरिया 51' में एलियन पर खूफिया तरीके से रिसर्च करता है। इस पूरी घटना के वीडियो को दोनों में से एक बाइक सवार ने कैमरे में कैद कर लिआ। जिसे बाद में 2wadv.com नाम की वेबसाइट पर अपलोड किया।

हालंकि, काफी पूछताछ करने के बाद उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सैनिकों ने दोनों बाइक सवारों को यह कह कर चेताया कि अगर वे एरिया 51 के आस पास नज़र आए तो दोनों पर 750 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।

Video:

क्या है 'एरिया 51'

एरिया 51 एक सैन्य अड्डे का उपनाम है जो पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवादा के दक्षिण में है। इस अड्डे के आस-पास की कठोर गोपनीयता ने, जिसके वजूद को अमेरिकी सरकार शायद ही स्वीकार करती है, इसे अक्सर षड्यंत्रकारी सिद्धांतों और अज्ञात उड़ती वस्तुओं (UFO) जैसी लोक-कथाओं का विषय बना दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement