Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को 17 साल की सजा

अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को 17 साल की सजा

वाशिंगटन: संघीय अदालत ने विदेशी नागरिकों की अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को 17 माह की सजा सुनाई है। न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी विलियम ई

India TV News Desk
Published : March 22, 2017 12:35 IST
two indian arres ted in america in case of trafficking
two indian arres ted in america in case of trafficking

वाशिंगटन: संघीय अदालत ने विदेशी नागरिकों की अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को 17 माह की सजा सुनाई है। न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी विलियम ई फिट्जपैट्रिक ने कहा कि निलेश कुमार पटेल (42) और हर्षद मेहता (67) को वाणिज्यिक कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाले विमानों के जरिए विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचाने की साजिश में उनकी भूमिकाओं के लिए सजा सुनाई गयी है।

जनवरी में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था। जज मार्टिनी ने कल नेवार्क संघीय अदालत में यह फैसला सुनाया। मामले में दायर किये दस्तावेजों के अनुसार पटेल और मेहता ने अदालत के समक्ष जून 2013 से अक्तूबर 2015 के बीच पैसा कमाने के लिये भारतीय नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल कराने और निवास करवाने के लिये साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली थी। दोनों को रिहा करने के बाद भी उनपर तीन साल तक नजर रखी जाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement