अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना का सिलसिला जारी है। इस बीच चुनावों में धांधली के आरोप भी लगने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थोडी देर पहले ही एक ट्वीट कर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम बहुत आगे हैं, लेकिन वह चुनाव में धोखेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं।" इसके अलावा डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा कि वह शाम को बयान जारी करेंगे।
वहीं ट्रंप के ट्वीट पर अब ट्विटर ने ही सवाल उठा दिए हैं। ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट पर चेतावनी दर्ज करते हुए लिखा है कि इस ट्वीट में साझा की गई कुछ या सभी सामग्री विवादित है और एक चुनाव या अन्य नागरिक प्रक्रिया के बारे में भ्रामक हो सकती है। बता दें कि ट्विटर ने पहले ही अमेरिकी चुनाव को देखते हुए झूठी सूचनाओं और भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए थे। ट्रंप के ट्वीट पर भी ट्विटर ने अपने इन्हीं नियमों के चलते आपत्ति दर्ज की है। इससे पहले ट्विटर ने अश्वेत नागरिक की हत्या को लेकर दर्ज किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। जो बाइडेन ने कहा, "हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे। जो बाइडेन ने कहा कि अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।"