पालो आल्टो: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि चीन के सहयोग से अमेरिकी नेतृत्व में चलाई गई दबाव की मुहिम ने उत्तर कोरिया की सोच को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तर कोरिया अंतत: अमेरिका के साथ वार्ता करेगा। (ट्रंप ने की घोषणा, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को मिला ‘फेक न्यूज अवार्ड’)
टिलरसन ने कहा कि उत्तर कोरिया का अधिकतर व्यापार चीन के साथ है और तथ्यों तथा खुफिया रिपोर्टों के अनुसार चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में लगाए गए प्रतिबंधों ने ‘‘वास्तव में उन्हें चोट पहुंचाना शुरू’’ कर दिया है।
उन्होंने उत्तर कोरिया में भोजन एवं ईंधन की कमी का हवाला दिया। अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से यह सुनना चाहते हैं कि वह वार्ता करना चाहते हैं। टिलरसन ने कहा, ‘‘उन्हें हमें कहना होगा कि हम वार्ता चाहते हैं, हम उनके पीछे-पीछे नहीं भागेंगे।’’