Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी दबाव के कारण उत्तर कोरिया बढ़ा सकता है वार्ता के लिए कदम आगे

अमेरिकी दबाव के कारण उत्तर कोरिया बढ़ा सकता है वार्ता के लिए कदम आगे

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि चीन के सहयोग से अमेरिकी नेतृत्व में चलाई गई दबाव की मुहिम ने उत्तर कोरिया की सोच को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 18, 2018 11:09 IST
Trump Xi hope for change in North Korea behavior
Trump Xi hope for change in North Korea behavior

पालो आल्टो: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि चीन के सहयोग से अमेरिकी नेतृत्व में चलाई गई दबाव की मुहिम ने उत्तर कोरिया की सोच को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तर कोरिया अंतत: अमेरिका के साथ वार्ता करेगा। (ट्रंप ने की घोषणा, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को मिला ‘फेक न्यूज अवार्ड’)

टिलरसन ने कहा कि उत्तर कोरिया का अधिकतर व्यापार चीन के साथ है और तथ्यों तथा खुफिया रिपोर्टों के अनुसार चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में लगाए गए प्रतिबंधों ने ‘‘वास्तव में उन्हें चोट पहुंचाना शुरू’’ कर दिया है।

उन्होंने उत्तर कोरिया में भोजन एवं ईंधन की कमी का हवाला दिया। अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से यह सुनना चाहते हैं कि वह वार्ता करना चाहते हैं। टिलरसन ने कहा, ‘‘उन्हें हमें कहना होगा कि हम वार्ता चाहते हैं, हम उनके पीछे-पीछे नहीं भागेंगे।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement