Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हैकिंग मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मिलेंगे ट्रंप

हैकिंग मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मिलेंगे ट्रंप

पाम बीच: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में कथित हस्तक्षेप के संदर्भ में रूस पर लगाए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश से आगे बढ़ने की अपील की और साथ

India TV News Desk
Published : December 30, 2016 11:19 IST
trump will meet the heads of us intelligence agencies in a...- India TV Hindi
trump will meet the heads of us intelligence agencies in a hacking case

पाम बीच: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में कथित हस्तक्षेप के संदर्भ में रूस पर लगाए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश से आगे बढ़ने की अपील की और साथ ही उन्होंने उन अमेरिकी खुफिया प्रमुखों से मुलाकात करने का संकल्प लिया जिनकी उन्होंने कटु शब्दों में आलोचना की थी। ट्रंप पर आरोप लगते रहे हैं कि नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन पर उनकी जीत काफी हद तक रूसी दखल के चलते हुई है। इन आरोपों पर पूर्व में दी प्रतिक्रियाओं के समान ही जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, अब समय आ गया है कि हमारा देश बड़ी और बेहतर चीजों की ओर बढ़े।

उन्होंने कहा, मैं देश और उसके महान लोगों की भलाई के लिए अगले सप्ताह खुफिया समुदाय के प्रमुखों से मुलाकात करूंगा, ताकि इस स्थिति के तथ्यों पर पूरी जानकारी हासिल कर पाउं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल रूस के खिलाफ कुछ राजनयिक और आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की थी। ये प्रतिबंध उस हैकिंग को लेकर लगाए गए थे, जो अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, नवंबर में हुए चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गई थी।

ट्रंप लंबे समय से इन आरोपों को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति की ओर से रिपब्लिकन जीत को गौण करने का एक प्रयास कहते रहे हैं। लेकिन ट्रंप का यह प्रतिरोधी रूख उनकी अपनी पार्टी में बढ़ते विरोध के विपरीत जा रहा है। हालांकि ट्रंप पहले ही चुनाव संबंधी खुफिया जानकारी हासिल कर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर भी पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। ऐसे में, उनका खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मिलने का यह संकल्प उन्हें अपने रूख को नरम दिखाने का एक अवसर भी प्रदान कर सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement