वाशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने के बाद पहली बार बड़ी ऑटो निर्माता कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। ट्रंप विदेशों में उत्पादन के लिए इन कंपनियों पर बार-बार निशाना साधते रहे हैं।
- अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बहुविवाह की सुनवाई को खारिज किया
- अमेरिका ने चीन को चेताया, कहा SSC में अपने हितों की रक्षा करने को सक्षम
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कल अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनरल मोटर्स, फिएट क्रिसलर और फोर्ड के प्रमुख ट्रंप के साथ जलपान के समय बातचीत में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, वह (ट्रंप) उनके विचारों को सुनने के साथ साथ इस बात पर चर्चा को लेकर भी उत्साहित हैं कि इस उद्योग में ज्यादा नौकरियां पैदा करने के लिए कैसे एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
नौकरियां पैदा करने और अमेरिका में निवेश करने में भूमिका निभाने वाली अमेरिकी और वैश्विक ऑटो निर्माता कंपनियों की अत्यधिक प्रचारित पहल के बाद यह बैठक हो रही है। इससे पहले ट्रंप ने घरेलू बाजार में विदेश निर्मित कारों को बेचने के लिए इन कंपनियों पर कड़ा आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी।
फोर्ड ने अमेरिका में फिर से निवेश करने के लिए मेक्सिको में 160 करोड़ डॉलर की फैक्टरी लगाने की योजना रद्द कर दी है और फिएट क्रिसलर ने भी घोषणा की है कि वह 100 करोड़ डॉलर का निवेश और 2000 नौकरियां पैदा कर रही है। ट्रंप के साथ बैठक में यूएस स्टील और लॉकहीड मार्टिन जैसी दस से ज्यादा औद्योगिक कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे।