वाशिंगटन: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस साल के आखिर तक अमेरिका का दौरा करेंगें, और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी करेंगे। मंगलवार को व्हाइट हाउस ने यह संकेत दिया। तारीख ना बताते हुए व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि वह साल के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने को उत्सुक हैं।' आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हो गई थी। सोमवार को भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी को उनके विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुत पाने के लिए बधाई दी थी।
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उन्हें भारत में राज्य स्तर के हालिया चुनाव में मिली जीत को लेकर बधाई दी।’ इसने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधार एजेंडे के प्रति अपना समर्थन जताया और इस बात पर जोर दिया कि भारत के लोगों का वह पूरा सम्मान करते हैं।’’
- H-1बी वीजा संबंधी धोखाधड़ी के आरोप में फंसे दो भारतीय अमेरिकी
- व्हाइट हाउस के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध पैकेट के साथ पकड़ा गया
ट्रंप की ओर से मोदी को फोन किए जाने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस साल के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति उनकी मेजबानी को लेकर उत्सुक हैं। व्हाइट हाउस ने कल कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उन्हें भारत में राज्य स्तर के हालिया चुनाव में मिली जीत को लेकर बधाई दी। इसने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधार एजेंडे के प्रति अपना समर्थन जताया और इस बात पर जोर दिया कि भारत के लोगों का वह पूरा सम्मान करते हैं।
इससे पहले दिन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप ने मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी। स्पाइसर ने कहा, राष्ट्रपति ने आज सुबह जर्मन चांसलर मर्केल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके उन्हें उनके दलों की चुनावी जीत पर बधाई दी।