Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने किम जोंग उन को बताया शातिर, कहा- सैन्य विकल्प तैयार है

ट्रंप ने किम जोंग उन को बताया शातिर, कहा- सैन्य विकल्प तैयार है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को बेहद 'शातिर शख्स' करार दिया, साथ ही कहा कि अगर प्योंगयांग उकसाने वाली हरकतें जारी रखता है, तो .........

India TV News Desk
Published : May 02, 2017 7:21 IST
donald trump
donald trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को बेहद 'शातिर शख्स' करार दिया, साथ ही कहा कि अगर प्योंगयांग उकसाने वाली हरकतें जारी रखता है, तो उसके खिलाफ सैन्य विकल्प तैयार है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, सीबीएस न्यूज पर प्रसारित 'फेस ऑफ द नेशन' के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, "बेहद कम उम्र में वह सत्ता पाने में सक्षम रहे। मुझे विश्वास है कि कई लोगों ने सत्ता को उनसे दूर करने की कोशिश की होगी, चाहे वह उनके चाचा हों या कोई और। लेकिन वह सत्ता पाने में कामयाब रहे, इसलिए ऐसा करने में सक्षम हैं। वह निश्चित तौर पर एक शातिर शख्स हैं।" (अमेरिका के राष्ट्रपति मिलना चाहते हैं किम जोंग उन से)

उन्होंने कहा, "लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि इसे ऐसे नहीं नहीं जाने दे सकते। लंबे समय से जो चल रहा है, उसे हम यूं ही नहीं जाने देंगे।" उत्तर कोरिया सरकार द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के संबंध में राष्ट्रपति ने कहा कि वह तनाव कम करने तथा उसके परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "अगर वह परमाणु परीक्षण करता है, तो हमें खुशी नहीं होगी और मैं आपसे कह सकता हूं, यह मेरा मानना है कि इससे चीन भी खुश नहीं होगा।" यह पूछे जाने पर कि क्या प्योंगयांग के परमाणु परीक्षण पर अमेरिका सैन्य कार्रवाई करेगा, ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं पता। मेरा मतलब है कि हम देखेंगे।"

ट्रंप ने कहा, "लोग कह रहे हैं, क्या वह समझदार हैं? मुझे इस बारे में नहीं पता। लेकिन वह 26 या 27 साल के युवा थे, जब उनके पिता का निधन हुआ था। वह निश्चित तौर पर बेहद सख्त लोगों से निपट रहे हैं।" दक्षिण कोरिया तथा अमेरिकी सैन्य सूत्रों के मुताबिक, प्योंगयांग ने शनिवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही उसमें विस्फोट हो गया। वाशिंगटन ने चीन से उत्तर कोरिया को वार्ता की मेज पर लाने में मदद करने के लिए कहा है, लेकिन इस बात को खारिज भी नहीं किया है कि अगर कूटनीति से काम नहीं चला तो उसे अमेरिकी तक मार करने वाला परमाणु मिसाइल बनाने से रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement