वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप घृणा एवं हिंसा को उकसाते हैं और राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम में ऐसा कभी नहीं देखा गया। हिलेरी ने कल पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में कहा, आप राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार को देखें जो नफरत एवं हिंसा भड़काते हैं। हमने किसी भी प्रचार मुहिम में पहले ऐसा कभी नहीं देखा। नफरत पैदा करने वाले भाषण देना आम बात हो रही है।
उन्होंने कहा, और इसके बावजूद मुझे इस बात का यकीन हैं कि अमेरिका के सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं। ऐसा उन प्रेरणादायी युवकों के कारण है जिनसे मैं रोज मिलती हूं। हिलेरी ने पेंसिल्वेनिया के लोगों से अपील की कि वे नवंबर में होने वाले आम चुनाव में उनकी बात निष्पक्ष होकर सुनें। उन्होंने कहा, जिन मतदाताओं ने अभी तक फैसला नहीं किया है, मैं उनसे कहती हूं कि हम दोनों की बात निष्पक्ष होकर सुनें। हम दोनों को हमारे विचारों के लिए जवाबदेह बनाएं। मैं यह वादा नहीं कर सकती कि आप हमेशा मुझसे सहमत होंगे लेकिन मैं आपसे यह वादा कर सकती हूं कि आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मैं सबसे अधिक मेहनत करूंगी। मैं कितने भी मुश्किल हालात पैदा होने पर नहीं रकूंगी।
हिलेरी ने कहा, हमारे सामने एक ऐसा प्रतिद्वंद्वी है जिसका कारोबार में नस्लीय भेदभाव करने का लंबा इतिहास रहा है, जो श्वेतों को सर्वोच्च मानने वाले विचारों को रीट्वीट करता है, जिसने हमारे पहले अश्वेत राष्ट्रपति को राष्ट्रपति बनने के अयोग्य ठहराने के लिए आंदोलन चलाया और वह आज भी इस बारे में झूठ बोल रहा है। वह राष्ट्रपति ओबामा, उनके परिवार और अमेरिकी लोगों से माफी मांगने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस नफरत के खिलाफ खड़े होना होगा।