वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल में अपने फर्स्ट स्टेट डिनर के दौरान अपने फ्रांसीसी समकक्ष एमैनुएल मैक्रों की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने उक्त जानकारी दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवावदाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, मैं इस बात की पुष्टि करती हूं कि वह पहला स्टेट डिनर होगा।’’ (बिलावल भुट्टों ने कहा, फेक न्यूज से होती है काफी परेशानी )
उन्होंने कहा कि इसकी तारीख को लेकर बातचीत जारी है। स्टेट डिनर में मेहमान का 21 गोलियों की सलामी के साथ व्हाइट हाउस में स्वागत किया जाता है। बाद में आधिकारिक रात्रिभोज और फिर एक साझा संवाददाता सम्मेलन किया जाता है।
ट्रंप के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवंबर 2009 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मेजबानी की थी।