वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जर्मनी में जी-20 शिखर सम्मेलन में सभी के लिए समान अवसर तथा मुक्त और उचित तरीके से व्यापार पर जोर देंगे। आर्थकि नीति पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सहायक गैरी कोहेन ने संवाददाताओं से कहा, अमेरिका की व्यापार नीति का लक्ष्य व्यापार का विस्तार मुक्त और उचित तरीके से करना है। उचित तरीके से व्यापार अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रणाली की दीर्घावधि में मजबूती सुनिश्चित करने का सबसे बेहतर तरीका है। (वाकई में शर्मनाक है अमेरिका की और से लगाया गया यात्रा प्रतिबंध)
ट्रंप अगले सप्ताह जी-20 शिखर बैठक में भाग लेने जर्मनी जा रहे हैं। इस बैठक में दुनिया के अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। कोहेन ने कहा, हम जी-20 की अर्थव्यवस्थाओं के साथ मुक्त और उचित व्यापार चाहते हैं।
अमेरिका सभी तरह के अनुचित व्यापार व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। चाहे यह वैकि इस्पात बाजार में गड़बड़ी हो या अमेरिकी कर्मचारियों के हितों को प्रभावित करने वाले अन्य बाजार के प्रतिकूल व्यवहार।