वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग से कहा है कि वह इस बात की जांच करें कि 2016 में उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान की जासूसी ओबामा प्रशासन के लोगों के आदेश पर एफबीआई ने ‘ गलत उद्देश्य ’ के लिए की थी या नहीं? (सेल्फी लेना पड़ा महंगा, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की मौत )
अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक ट्रंप ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एफबीआई ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के कुछ सहायकों से बातचीत करने के लिए कुछ गुप्त सूत्र भेजे हैं।
ट्रंप ने ट्वीट किया , “ मैं यहां मांग कर रहा हूं और आधिकारिक तौर पर भी कल यह मांग करूंगा कि न्याय विभाग इसकी जांच करे कि क्या एफबीआई / डीओजी ने राजनीतिक उद्देश्य के लिए ट्रंप अभियान पर निगरानी रखी जासूसी की या ऐसा करने के लिए ओबामा प्रशासन के लोगों ने आदेश दिया था या आग्रह किया था।”