Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, ओबामाकेयर की सब्सिडी खत्म कर देंगे

ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, ओबामाकेयर की सब्सिडी खत्म कर देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रिपब्लिकन सांसद ओबामाकेयर की जगह दूसरे विधेयक को लाने की जल्द मंजूरी नहीं देते हैं, तो वह लोगों को स्वास्थ्य बीमा खरीदने में सक्षम बनाने वाले ओबामाकेयर की सब्सिडी ही खत्म कर देंगे।

Reported by: IANS
Published : July 30, 2017 17:24 IST
Donald Trump | AP Photo
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रिपब्लिकन सांसद ओबामाकेयर की जगह दूसरे विधेयक को लाने की जल्द मंजूरी नहीं देते हैं, तो वह लोगों को स्वास्थ्य बीमा खरीदने में सक्षम बनाने वाले ओबामाकेयर की सब्सिडी ही खत्म कर देंगे। 

ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर आगाह किया, ‘अगर नए विधेयक को जल्द मंजूरी नहीं दी गई, तो बीमा कंपनियों को मिलने वाली बेलआउट और कांग्रेस के सदस्यों को मिलने वाली बेलआउट जल्द समाप्त कर दी जाएगी।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ओबामाकेयर को निरस्त करने और नए विधेयक को मंजूरी नहीं मिलने पर निराशा के साथ कहा, ‘7 साल तक अस्वीकार और बदलाव के बारे में बात करने के बाद हमारे महान देश के लोगों को अभी भी ओबामाकेयर के साथ रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’

सीनेटरों ने शुक्रवार को उस विधेयक को खारिज कर दिया था, जो कमोबेश साल 2010 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में सुधार के लिए लाए गए विधेयक की जगह पेश किया गया था। सीनेटर डॉन मैककेन उन 3 रिपब्लिकन सीनटेरों में से एक हैं, जिन्होंने विधेयक के खिलाफ वोट किया। इस बीच सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने शनिवार को फौरन राष्ट्रपति के संदेश को खारिज कर दिया और कहा, ‘ट्रंप को लोगों के जीवन और हेल्थकेयर के साथ राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए। हेल्थकेयर को बढ़ावा देना चाहिए और आखिरकार राष्ट्रपति पद का काम शुरू करना चाहिए।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement