वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘अमेरिका के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन की प्रशंसा करने के लिए’’ अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन का शुक्रिया अदा किया। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। (इस्राइली सेना ने किए गाजा पट्टी पर हवाई हमले )
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप की सराहना करने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की है। व्हाइट हाउस ने अपने एक ब्यौरे में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन की प्रशंसा वार्षिक सम्मेलन में करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया अदा किया है।’’
व्हाइट हाउस ने कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान दोनों राष्ट्रपतियों ने उत्तर कोरिया में ‘‘खतरनाक स्थिति’’ से निपटने के लिए एकसाथ काम करने पर भी चर्चा की। पुतिन ने कहा था कि ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर थोड़े से समय में ही ‘‘कई अहम उपलब्धियां हासिल’’ कर ली हैं।