Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने रूस को मजबूत किया और साथ ही इस्लामिक स्टेट की मदद की: बिडेन

ट्रंप ने रूस को मजबूत किया और साथ ही इस्लामिक स्टेट की मदद की: बिडेन

फयेत्टविल: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर अयोग्य बताते हुए निवर्तमान उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि रिपब्किलन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने अपने प्रचार में

India TV News Desk
Published : November 05, 2016 13:14 IST
trump strengthened russia as well as help isis- India TV Hindi
trump strengthened russia as well as help isis

फयेत्टविल: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर अयोग्य बताते हुए निवर्तमान उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि रिपब्किलन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने अपने प्रचार में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जुमलेबाजी की है, रूस को मजबूत किया तथा इस्लामिक स्टेट की मदद की है। बिडेन ने कल एक चुनावी रैली में कहा कि ट्रंप ने असल में जो कहा है उसकी कल्पना कीजिए। पुतिन अपने घर में और दुनियाभर में अमेरिका के बारे में जो झूठ बोल रहे हैं उसने इसे मजबूत किया। इसे सोचिए।

उन्होंने कहा कि सोचिए कि इसने ISIS और अन्य को कैसा विश्वास और मदद दी है जब उन्होंने एक बहस में कहा कि सारी योजना के बाद के ISIS द्वारा स्थापित खिलाफत के केंद्र मोसूल में अमेरिकी सेना जब बढ़ रही थी तो उन्होंने कहा कि गठबंधन हिलेरी क्लिंटन को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। 73 वर्षीय बिडेन को विदेशी नीति का एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ माना जाता है। वह तीन दशक से ज्यादा वक्त तक सीनेटर रहे हैं और सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य भी रहे हैं और उपराष्ट्रपति बनने से पहले वह इस समिति के अध्यक्ष थे।

बिडेन ने कहा, मैं विदेश नीति और राष्ट्रीय खुफिया मामलों का एक विशेषज्ञ माना जाता हूं। मैं आपसे वायदा करता हूं कि जो अभियान सीरिया में और इराक में अभी चल रहा है वह सही मायने में अमेरिका द्वारा ISIS को उखाड़ फेंकने के लिए है क्योंकि हम इसे राजनीतिक रूप से सही तरीके से करना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या वह इस बात से सहमत है या नहीं कि रूसी और पुतिन साइबर जासूसी के जरिए अमेरिका को हैक कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अमेरिका की 17 खुफिया एजेंसिया ने कहा है कि वे जानते हैं कि वे पुतिन और रूस हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement