Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. वाटरगेट कांड को पीछे छोड़ सकते हैं ट्रंप के घोटाले

वाटरगेट कांड को पीछे छोड़ सकते हैं ट्रंप के घोटाले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक और रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख नेता जॉन मैक्केन ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन में हो रहे घोटाले वाटरगेट कांड के आकार और स्तर तक पहुंच रहे हैं।

India TV News Desk
Published : May 17, 2017 13:21 IST
जॉन मैक्केन- India TV Hindi
जॉन मैक्केन

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक और रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख नेता जॉन मैक्केन ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन में हो रहे घोटाले वाटरगेट कांड के आकार और स्तर तक पहुंच रहे हैं। सीनेट की आम्र्ड सर्विसेज कमिटी के अध्यक्ष सीनेटर मैक्केन ने कल एक रिपब्लिकन समारोह में कहा, मुझे लगता है कि हमने यह फिल्म पहले देखी है। यह एक ऐसे बिंदू पर पहुंच चुका प्रतीत होता है, जहां इसका आकार और स्तर वाटरगेट घोटाले जितना लगता है। हर दूसरे दिन कोई नया पहलू सामने आता है। (बेटी ने अपना दूध पिलाकर बचाई पिता की जिंदगी, जानिए पूरा मामला)

वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा से हारने वाले मैक्केन ने ये टिप्पणियां एक रात्रिभोज के दौरान कीं। यहां उन्हें इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट के फ्रीडम अवॉर्ड से नवाजने के लिए बुलाया गया था।

डेली बीस्ट ने मैक्केन के हवाले से कहा, मैं इस व्यक्ति (रूसी विदेश मंत्री सर्जेई) लावरोव को 30 साल से जानता हूं। मैक्केन ने कहा, लावरोव को ओवल ऑफिस में बुलाना और उस व्यक्ति के साथ मित्रवत होना अस्वीकार्य है, जिसके बॉस ने अलेप्पो के अस्पतालों पर हमला करने के लिए आधुनिकतम हथियारों वाला विमान भेजा। व्हाइट हाउस में चल रहे इस घटनाक्रम पर कई अन्य रिपब्लिकन सांसदों ने भी आपत्ति जताई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement