Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मैंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को चीन का राजा कहा था: डोनाल्ड ट्रंप

मैंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को चीन का राजा कहा था: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने 2017 में बीजिंग की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग को ‘‘राजा’’ कहा था

Reported by: Bhasha
Published on: April 03, 2019 20:14 IST
Donald Trump and XI Jinping- India TV Hindi
Donald Trump and XI Jinping

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने 2017 में बीजिंग की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग को ‘‘राजा’’ कहा था और शीर्ष कम्युनिस्ट पार्टी नेता इस टिप्पणी की सराहना करते हुए जान पड़े थे। ट्रंप ने मंगलवार को यहां नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के वसंत भोज को संबोधित करते हुए यह बात कही। हालांकि, उन्होंने बताया कि शी ने इस बात से इनकार किया था कि वह राजा हैं। 

सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘उन्होंने कहा, लेकिन मैं तो राजा नहीं हूं, मैं राष्ट्रपति हूं। मैंने कहा, नहीं, आप जीवन भर के लिए राष्ट्रपति हैं इसलिये आप राजा हैं।’’ सीएनएन के अनुसार ट्रंप की बात सुनकर वहां लोग हंस पड़े। सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्हें वह पसंद आया। मुझे उनका साथ पसंद आया।’’ 

ट्रंप (72) नवंबर, 2017 में बीजिंग गये थे। उससे कुछ महीने पहले मार्च में चीन की विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति के दो कार्यकाल की सीमा हटा दी थी। इस विवादास्पद कदम से 65 वर्षीय शी के चीन के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में अनिश्चितकाल तक बने रहने और सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement