Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उत्तर कोरिया के जनरल को डोनाल्ड ट्रंप ने किया सल्यूट, अमेरिका में मचा हंगामा

उत्तर कोरिया के जनरल को डोनाल्ड ट्रंप ने किया सल्यूट, अमेरिका में मचा हंगामा

उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल पर एक वीडियो फुटेज के प्रसारित होने के बाद से अमेरिका में हंगामा मच गया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 15, 2018 18:31 IST
Trump salutes North Korean General, The White House defends
Trump salutes North Korean General, The White House defends

वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल पर एक वीडियो फुटेज के प्रसारित होने के बाद से अमेरिका में हंगामा मच गया है। इस वीडियो फुटेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर में शिखर बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के एक सैन्य जनरल के सल्यूट के जवाब में उसे सल्यूट करते दिख रहे हैं। विदेशी सैन्य अधिकारी के सल्यूट के बदले अमेरिकी सैन्य अधिकारी भी सल्यूट करते हैं और यह एक रिवाज है, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है जो अमेरिकी राष्ट्रपति को सलाम के बदले सलाम करने को मजबूर करता है। बस, इसी बात को लेकर अमेरिका में बवाल मचा हुआ है।

उत्तर कोरियाई प्रसारक KCTV समाचार शो के वीडियो में ट्रंप व उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन मंगलवार को होटल कैपेला में हाथ मिलाने के बाद एक कमरे प्रवेश करते हैं, जिसमें किम के प्रतिनिमंडल के विभिन्न सदस्य मौजूद हैं। ट्रंप कमरे में मौजूद लोगों के साथ हाथ मिलाना शुरू करते हैं। सेना की वर्दी पहने उत्तर कोरियाई जनरल नो क्वांग-चोल के सामने पहुंचने पर ट्रंप पहले अपना हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन जनरल ट्रंप को सलाम करते हैं। इसके बाद ट्रंप जनरल को सलामी देते हैं, इसके बाद वे अपना हाथ बढ़ाते हैं और दोनों हाथ मिलाते हैं।

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रंप को प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई थी, जिसमें अन्य देशों के सैन्य अधिकारियों को सलाम नहीं करने की बात थी। हालांकि, व्हाइट हाउस को ट्रंप की उत्तर कोरियाई जनरल को गलती से की गई सलामी नहीं दिख रही है। आधिकारी के मुताबिक, इसे उस दिन के व्यापक लक्ष्य के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है, जो किम व उसके प्रतिनिधिमंडल के प्रति सम्मान दिखा रहा था। व्हाइट हाउस की गुरुवार की मीडिया बीफ्रिंग के दौरान प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप सिर्फ 'सामान्य शिष्टाचार' दिखा रहे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement