वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस कैबिनेट बैठक के प्रारंभ में उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित किया। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘यह काफी पहले हो जाना चाहिए था। यह सालों पहले हो जाना चाहिए था। ’’ (जिम्बाब्वे: मुगाबे के खिलाफ आज से महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करेगी पार्टी)
ट्रंप ने मीटिंग में कहा कि इस फैसले के बाद उत्तर कोरिया पर बड़े पैमाने पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे, इस सभी प्रतिबंधों का ऐलान मंगलवार को होगा। अपने 12 दिवसीय एशियाई गौरे से लौटने के बाद से ही ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया था।
इस दौरे पर ट्रंप ने देशों के सामने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद लगातार परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। इतना ही नहीं वह चुपचाप ऐसी मिसाइल भी बना रहा है जो सीधे अमेरिका तक मार करने में सक्षम हो।