वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। कल दोनों नेताओं ने अपनी पुरानी कड़वाहट भुलाते हुए 90 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान ओबामा ने ट्रम्प को घरेलू और विदेश नीति के मुद्दों और साथ ही यूनान, जर्मनी की अपनी आगामी विदेश यात्राओं एवं पेरू में होने वाले एपेक सम्मेलन के लिए वहां के अपने आगामी दौरे की जानकारी दी। ट्रंप ने राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर हुई अपनी कई बैठकों के बाद ट्विटर पर लिखा, वाशिंगटन डीसी में पहला दिन शानदार रहा। राष्ट्रपति ओबामा से पहली बार मिला। मुलाकात अच्छी रही, अच्छा तालमेल रहा।
दोनों नेताओं ने बैठक को शानदार बताया और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने चुनाव प्रचार की अपनी कड़वाहट भुला दी। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रायन और सीनेट में बहुमत पक्ष के नेता मिच मैककॉनेल से भी मिले। ट्रंप ने रायन के साथ अपनी बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि हम अमेरिकी लोगों के लिए शानदार चीजें करने जा रहे हैं और मैं शुरूआत के लिए उत्साहित हूं, साफ कहूं तो हम जितनी तेज शुरूआत करना चाहते हैं, कर नहीं पा रहे।
उन्होंने कहा, चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो या आव्रजन क्षेत्र, बहुत सारी अलग अलग चीजें हैं। हम कर घटाने वाले हैं, हम बहुत सारी अलग अलग चीजों पर काम करने जा रहे हैं। वहीं रायन ने कहा कि उन्होंने अब तक जितनी सबसे प्रभावशाली जीतें देखी हैं, ट्रंप की जीत उनमें से एक है।