Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने कहा, ''किम जोंग से मुलाकात के लिए तैयार हूं''

ट्रंप ने कहा, ''किम जोंग से मुलाकात के लिए तैयार हूं''

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बैठक करने को ‘‘निश्चित रूप से तैयार’’ हो सकते हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 06, 2017 9:54 IST
donald trump- India TV Hindi
donald trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बैठक करने को ‘‘निश्चित रूप से तैयार’’ हो सकते हैं। व्यापक एशियाई दौरे पर गए ट्रंप ने यह बात आज प्रसारित हुए अपने एक साक्षात्कार में कही है। (हेलीकॉप्टर क्रैश होने से सऊदी अरब के शहजादे की मौत)

एक टीवी शो ‘फुल मीज़र’ की प्रस्तोता एवं पत्रकार शेरिल एटकिसॅन ने ट्रंप से सवाल किया था कि क्या वह कभी ‘‘तानाशाह’’ के साथ बैठकर बातचीत करने के बारे में सोचेंगे। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह कई एशियाई नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी के साथ भी बैठक करूंगा। मुझे नहीं लगता कि यह ताकत या कमजोरी है, मुझे नहीं लगता कि लोगों के साथ बैठ कर बात करना बुरी बात है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए, निश्चित तौर पर मैं इसके लिए तैयार हूं लेकिन हमें देखना होगा कि इसका नतीजा क्या होगा, मुझे लगता है कि अभी हम उस स्थिति से काफी दूर हैं।’’ उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच महीनों से वाकयुद्ध चलता आ रहा है। ऐसे में ट्रंप की ओर से यह पहला सौहार्दपूर्ण बयान जारी किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement