वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रही हिलेरी क्लिंटन अब तक की सबसे भ्रष्ट उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में उनका चुनाव अमेरिका में एक संवैधानिक संकट खड़ा करेगा। राष्ट्र के नाम रिपब्लिकन पार्टी के साप्ताहिक संबोधन में ट्रंप ने कहा कि हिलेरी पर इतिहास की पुस्तकों का वक्त नजदीक आ गया है और यह हमारे देश के महान नागरिकों पर केंद्रित एक नया उज्ज्वल अध्याय खोलता है। विवादास्पद रियल स्टेट कारोबारी हिलेरी और उनके पति एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जिक्र कर रहे थे।
उन्होंने कहा, हम अपनी सेना का पुनर्गठन करेंगे और अपने महान पूर्वसैनिकों की देखभाल करेंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने की आकांक्षा रखने वाली हिलेरी सर्वाधिक भ्रष्ट उम्मीदवार हैं और यदि वह इसमें जीत जाती हैं तो इससे एक संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा जैसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कई संघीय जांचों के तहत कई अपराध किए हैं और अब वह आरोपित किए जाने की संभावनाओं का सामना कर रही हैं।
उन्होंने अमेरिका को एक नयी दिशा में ले जाने की अपनी योजना के बारे में बताया। उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से रिपब्लिकन का चुनाव करने को कहा। उन्होंने कहा, हमें बदलाव की सख्त जरूरत है। यदि हम आठ नवंबर के चुनाव में जीतते हैं और एक रिपलिब्कन सदन और सीनेट चुनते हैं तो हम आखिरकार वह बदलाव दे सकते हैं जिसका अमेरिकी अवाम हकदार है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन फौरन ही भयावह व्यापारिक सौदों को रोकेगा और देश से नौकरियों को जाने से रेाकेगा।