वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के वॉशिंगटन के पुराने इलाके में स्थित नए लग्जरी होटल पर कुछ लोगों ने पेंट से नारे लिखकर उसकी शक्ल बिगाड़ दी। स्प्रे पेंट के जरिए 'अश्वेतों की जिंदगी का अर्थ है' और 'न्याय नहीं तो शांति नहीं' जैसे नारे लिखे गए।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वॉशिंगटन पुलिस ने कहा कि रविवार को इन नारों को प्लाईवुड के टुकड़े से ढंक दिया गया। पुलिस की प्रवक्ता अक्विता ब्राउन ने कहा कि पुलिस ने किसी संदिग्ध को चिन्हित नहीं किया है और जांच चल रही है।
डॉनल्ड ट्रंप के द ट्रंप इंटरनेशनल होटल का उद्घाटन बीते 12 सितंबर को हुआ था। ट्रंप की कंपनी ने पेंसिल्वेनिया रोड पर ऐतिहासिक डाकघर को होटल में तब्दील करने के लिए उसे फेडरल गवर्नमेंट से 60 साल की लीज पर लिया है। इस होटल में एक दिन के लिए एक कमरे का न्यूनतम किराया 400 डॉलर (लगभग 26,600 रुपये) है।