Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से किया इनकार

ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से किया इनकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के शासन को 'कट्टरपंथी' बताते हुए उसकी निंदा की है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है।

Edited by: IANS
Updated on: October 14, 2017 13:39 IST
Donald trump  - India TV Hindi
Donald trump

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के शासन को 'कट्टरपंथी' बताते हुए उसकी निंदा की है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह इस समझौते को परामर्श के लिए कांग्रेस के पास भेज रहे हैं और अपने सहयोगियों से सलाह लेंगे कि इसमें क्या बदलाव किया जाए।

इतना ही नही उन्होंने ईरान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप भी लगाया है और कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार के रास्ते पर नहीं चलने देंगे। अंतर्राष्ट्रीय जाँचनेवालो का कहना है कि ईरान 2015 में हुए परमाणु समझौते का पूरी तरह पालन कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि समझौता बेहद लचीला है और ईरान ने "कई बार समझौते का उल्लंघन किया।"

ये भी पड़े...

उन्होंने कहा कि ईरान ने समझौते का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों को पूर्ण निरीक्षण नहीं करने दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "ईरान मौत, विनाश और अराजकता फैला रहा है।"ट्रंप ने कहा कि ईरान परमाणु करार का सही प्रकार से पालन नहीं कर रहा है, लेकिन फिर भी वह इसके तहत लाभ उठा रहा है।  उन्होंने कहा कि परमाणु करार को लेकर उनकी नई रणनीति से यह समस्या भी दूर होगी। साथ ये भी कहा कि अमेरिका किसी भी समय इस समझौते से अलग होने का अधिकार रखता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement