Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मीडिया पर भड़के ट्रंप, टर्नबुल के साथ वार्ता को बताया 'सभ्य'

मीडिया पर भड़के ट्रंप, टर्नबुल के साथ वार्ता को बताया 'सभ्य'

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कुछ अमेरिकी मीडिया घरानों पर बरसे और उन्हें 'फर्जी समाचार' करार दिया। ट्रंप की नाराजगी वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र में ट्रंप और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल

India TV News Desk
Published : February 04, 2017 7:09 IST
trump raging media told talk with turnbull was civilized- India TV Hindi
trump raging media told talk with turnbull was civilized

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कुछ अमेरिकी मीडिया घरानों पर बरसे और उन्हें 'फर्जी समाचार' करार दिया। ट्रंप की नाराजगी वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र में ट्रंप और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की प्रतिलिपि प्रकाशित होने के बाद सामने आई है। ट्रंप ने ट्वीट किया, "आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को शुक्रिया जिन्होंने हमारे बीच की सभ्य बातचीत के सच को उजागर कर दिया जिसके बारे में 'फर्जी न्यूज' मीडिया झूठ बोल रही थी। बहुत अच्छे।"

वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित प्रतिलिपि के मुताबिक टर्नबुल के साथ बातचीत में शरणार्थी करार के मुद्दे पर ट्रंप बरस पड़े थे और करार को 'मूर्खतापूर्ण' बताया था। इसके अनुसार ट्रंप ने यह भी कहा कि फोन पर टर्नबुल के साथ इतनी खराब बात हुई जैसी कि आजतक उनकी किसी से भी फोन पर नहीं हुई है।

मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, टर्नबुल ने फोन पर ट्रंप से हुई बात को 'बहुत बेबाक' बताया है। ट्रंप पहले भी सीएनएन, न्यूयार्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट को 'फर्जी समाचार' और 'बेईमान' कह चुके हैं। अपने चुनाव अभियान में मीडिया पर बरसने में ट्रंप ने कसर नहीं छोड़ी थी और राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं छोड़ रहे हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement