वाशिंगटन: व्हाइट हाउस की शीर्ष सहायक केलीन कॉन्वे का कहना है कि उनके पास राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं है जिसमें उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों पर अपना फोन टैप करने का आरोप लगाया है। केलीन ने कहा कि हो सकता है कि उनके बॉस की जासूसी अन्य विधियों का इस्तेमाल कर की गई हो।
- PCB ने ड्रेसिंग रूम में अनजान शख्स के घुसने की जांच के आदेश दिए
- ब्राजील: तूफान से दो की मौत, 10 अन्य लापता
ट्रंप प्रशासन राष्ट्रपति के उन आरोपों का सबूत उपलब्ध कराने को लेकर काफी दबाव में है जिनमें उन्होंने कहा था कि चुनाव अभियान के दौरान बराक ओबामा ने ट्रंप टॉवर के फोन टेप करने का आदेश दिया था। केलीन ने एबीसी टेलीविजन से कहा, जवाब यह है कि मेरे पास कोई सबूत नहीं है और मैं काफी खुश हूं कि हाउस इंटेलिजेंस कमेटी इसकी जांच कर रही है।
उन्होंने न्यूजर्सी बर्गन काउंटी रिकार्ड को दिये साक्षात्कार में कहा, मैं यह कह सकती हूं कि निगरानी करने के बहुत से तरीके हैं। केलीन ने कहा, आप किसी पर उसके फोन, उनके टेलीविजन के जरिये निगाह रख सकते हैं। माइक्रोवेव को कैमरे में तब्दील किया जा सकता है। ऐसे कयी तरीके हैं। आप जानते हैं कि यह आधुनिक जीवन की एक सच्चाई है।