न्यूयॉर्क: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल के वार्षिक होलोकास्ट रिमेंबरेंस डे पर यहूदियों के खिलाफ घृणा की निंदा वाला संदेश जारी किया है। न्यूयॉर्क में विश्व यहूदी कांग्रेस में चार मिनट के वीडियो चलाया गया। इस विडियो में अमेरिकी नेता ने यहूदियों के जनसंहार को मानव इतिहास का काला अध्याय करार दिया और इस तरह की भयावह घटना कभी नहीं होगी इसका वादा किया। ट्रंप ने कहा, नाजी जनसंहार में 60 लाख यहूदी जो कि यूरोप में यहूदियों की कुल संख्या का दो तिहाई हिस्सा था का बेदर्दी से कत्ल कर दिया गया था। वे इतनी क्रूरता से मारे गए थे कि शब्दों में उसे बयान नहीं किया जा सकता और इंसान का दिल उस दर्द को सह नहीं सकता।
- फिर इस प्रतिबंधित सूची में शामिल हो सकता है उत्तर कोरिया
- अमेरिका ने लाल सागर में शुरु किया संयुक्त सैन्याभ्यास
कमांडर इन चीफ यहूदियों के खिलाफ घृणा की निंदा करने और श्रद्वांजलि देने के लिए इस्राइल गए। उन्होंने कहा, जहां कहीं भी यहूदियों के खिलाफ घृणा है या पूर्वाग्रह है उसे हमें बाहर करना होगा। हमें आतंकवाद को हराना होगा, और जो इस्राइल के विध्वंस की बात करते हैं उन ताकतों की धमकियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है कि इस माह की शुरआत में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने सीरिया के मुद्दे पर एक बयान के दौरान नाजी तानाशाह हिटलर के अत्याचार को कमतर बताया था जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। ट्रंप के निजी सलाहकारों में से एक उनके दामाद जार्ड कुश्नेर जनसंहार में बच गए एक यहूदी के पोते हैं और ट्रंप की बेटी इवांका ने 2009 में यहूदी धर्म स्वीकार कर लिया था।