न्यूयार्क: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसाफ्ट के भारतीय-अमेरिकी सीईओ सत्य नाडेला समेत सिलिकन वैली के ताकतवर कार्यकारियों के साथ आज बैठक की। प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों के साथ उनकी यह पहली बैठक है। ट्रंप टावर में हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने कार्यकारियों से कहा, मैं यहां आपकी मदद के लिये हूं ताकि आप लोग और अच्छा करें। उनके प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की होने वाली कई बैठकों में यह एक है। बैठक का मकसद नवप्रवर्तन को और गति देना तथा अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने के लिये बातचीत और भागीदारी शुरू करना है।
बैठक के दौरान ट्रंप ने खुले मन से अपनी बातें रखी और कार्यकारियों की बातों को सुना। बैठक में भारी संख्या में उद्योग दिग्गज मौजूद थे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपेति ने कहा, आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है, हम यहां आपके लिये होंगे और आप मेरे लोगों से बात करेंगे। आप मुझे कॉल करेंगे। इसमें कोई अंतर नहीं है। हमारे बीच कोई औपचारिक श्रृंखला नहीं होगी। उन्होंने उपस्थित मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से कहा कि वे किसी भी समय उनसे मिल सकते हैं।
ट्रंप ने कहा, हम आपके लिये सीमा पार व्यापार को आसान बनाने के लिये निष्पक्ष व्यापार सौदे करेंगे क्योंकि कई बाधाएं हैं, कई समस्याएं हैं और आपके पास कोई विचार है, वह बढि़या रहेगा, संभवत: आपके समक्ष कुछ कंपनियों के मुकाबले कम समस्याएं हों। लेकिन कुछ कंपनियों के समक्ष काफी समस्याएं हैं और हम उसका समाधान करने जा रहे हैं। नाडेला के अलावा बैठक में आमेजन के जेफ बेजोस, एपल के टिम कूक, इंटेल के ब्रियान क्राजानिक आदि मौजूद थे।