Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने जेम्स कॉमी को FBI पद पर बने रहने को कहा

ट्रंप ने जेम्स कॉमी को FBI पद पर बने रहने को कहा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कॉमी के साथ अपने मतभेदों के बावजूद उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है। हिलेरी क्लिंटन के एक निजी ईमेल के इस्तेमाल

India TV News Desk
Published on: January 25, 2017 13:37 IST
trump is said to keep james comey as fbi director - India TV Hindi
trump is said to keep james comey as fbi director

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कॉमी के साथ अपने मतभेदों के बावजूद उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है। हिलेरी क्लिंटन के एक निजी ईमेल के इस्तेमाल के मामले की जांच करने के अपने तरीकों को लेकर कॉमी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मामले से से जुड़े लोगों के अनुसार 50 वर्षीय कॉमी ने देश भर के अपने शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंटों से कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, कॉमी को उनके पद पर बनाये रखने के निर्णय के बाद राष्ट्रपति को एफबीआई निदेशक के पद पर किसी और की नियुक्ति के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यह निर्णय कॉमी को ट्रंप के कई सहयोगी और रूसी सरकार के साथ उनके संभावित संबंधों के मामले में एफबीआई की जांच के केंद्र में भी रखेगा।

व्हाइट हाउस में रविवार को कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए रखे गये एक स्वागत समारोह में ट्रंप ने कॉमी को एफबीआई निदेशक के पद पर बनाये रखने का संकेत दिया था। सीएनएन ने कॉमी के बारे में ट्रंप को यह कहते हुये उद्धृत किया था, वह मुझसे अधिक प्रसिद्ध हो गये हैं। अभियान के दौरान, ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के व्यक्तिगत ईमेल के इस्तेमाल के संबंध में क्लिंटन के खिलाफ आपराधिक आरोप तय नहीं करने को लेकर एफबीआई और न्याय विभाग की कड़ी आलोचना की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement