Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

IANS
Updated : May 04, 2017 19:29 IST
Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्यकारी आदेश गिरजाघरों और अन्य धार्मिक संगठनों को अधिक राजनीतिक सक्रियता की छूट दे सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आदेश में सरकार की आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) को जॉनसन संशोधन को 'लागू करने में अधिकतम सावधानी बरतने' का निर्देश देगा। जॉनसन संशोधन के तहत गिरजाघरों और कर से छूट प्राप्त धार्मिक संगठनों पर राजनीतिक उम्मीदवारों का समर्थन या विरोध करने से रोक लगाई गई थी। 

इस कार्यकारी आदेश के तहत पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना 'ओबामाकेयर' के तहत नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों को निश्चित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना अनिवार्य करने वाले प्रावधान का धार्मिक आधार पर विरोध करने वाले संगठनों को नियामकीय राहत भी प्रदान की जाएगी।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, ‘इस कार्यकारी आदेश में घोषित किया जाएगा कि ट्रंप प्रशासन की नीति धार्मिक आजादी का संरक्षण और इसे तेजी से बढ़ावा देना है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement