Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप महाभियोग मामले में गवाह ने कहा कि रूस ने झूठी कहानी गढ़ी

ट्रंप महाभियोग मामले में गवाह ने कहा कि रूस ने झूठी कहानी गढ़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग सुनवाई के दौरान व्हाइट हाउस की पूर्व सलाहकार ने दी अपनी गवाही में कहा कि ट्रंप और रिपब्लिकन ने 2016 के चुनाव को यूक्रेन द्वारा प्रभावित करने की जो झूठी कहानी प्रचारित की थी उसे रूस ने गढ़ा था।

Reported by: Bhasha
Published on: November 22, 2019 9:08 IST
ट्रंप महाभियोग मामले में गवाह ने कहा कि रूस ने झूठी कहानी गढ़ी- India TV Hindi
ट्रंप महाभियोग मामले में गवाह ने कहा कि रूस ने झूठी कहानी गढ़ी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग सुनवाई के दौरान व्हाइट हाउस की पूर्व सलाहकार ने दी अपनी गवाही में कहा कि ट्रंप और रिपब्लिकन ने 2016 के चुनाव को यूक्रेन द्वारा प्रभावित करने की जो झूठी कहानी प्रचारित की थी उसे रूस ने गढ़ा था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की पूर्व अधिकारी और रूसी मामलों की विशेषज्ञ फियोना हिल ने सुनवाई के पांचवें दिन कांग्रेस की खुफिया मामलों की स्थायी समिति के समक्ष गवाही दी। 

Related Stories

महाभियोग जांच इस बात कर केंद्रित है कि ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पर अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन और उनके बेटे हंटर के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर जांच का दबाव बनाया था और दावा किया था कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यूक्रेन ने डेमोक्रेट पार्टी की मदद की थी। हिल ने कहा कि इस तरह की झूठी कहानी को रूस ने गढ़ा और प्रचारित किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘सवाल और बयान जो मैंने आप में से कुछ लोगों से सुना उससे लगता है कि वे मानते हैं कि रूस और उसकी रक्षा सेवा ने हमारे देश के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जबकि यूक्रेन ने कुछ हद तक ऐसा किया। यह झूठी कहानी है बल्कि रूस की सुरक्षा एजेंसियों ने इसे प्रचारित किया। 

हिल्स ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूस वह विदेशी शक्ति है जिसने व्यवस्थित तरीके से 2016 में हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला किया। यह सार्वजनिक निष्कर्ष है जिसकी पुष्टि हमारी खुफिया एजेंसियों ने कांग्रेस की द्विदलीय समिति के समक्ष की है। रूस अभियान का असर आज भी सामने है। हमारे देश खंडित हो गया है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement