Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. संशोधित यात्रा प्रतिबंध आदेश पर ट्रंप कल कर सकते है हस्ताक्षर: अमेरिकी मीडिया

संशोधित यात्रा प्रतिबंध आदेश पर ट्रंप कल कर सकते है हस्ताक्षर: अमेरिकी मीडिया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर संशोधित शासकीय आदेश पर कल हस्ताक्षर करने की संभावना है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले के आदेश के बाद देशभर में और हवाईअड्डों पर अफरातफरी मचने के एक महीने बाद ट्रंप संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर

Bhasha
Published : March 05, 2017 15:14 IST
donald trump- India TV Hindi
donald trump

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर संशोधित शासकीय आदेश पर कल हस्ताक्षर करने की संभावना है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले के आदेश के बाद देशभर में और हवाईअड्डों पर अफरातफरी मचने के एक महीने बाद ट्रंप संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

पोलिटिको ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति होमलैंड सुरक्षा विभाग में नये शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। समाचार पत्र के अनुसार यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप क्या बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप के 27 जनवरी को दिये शासकीय आदेश में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की व्यापक आलोचना की गयी थी। इसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने से अस्थायी रोक लगा दी गई थी। साथ ही सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगायी गयी थी जबकि सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगायी गयी थी। इसकी दुनियाभर में आलोचना की गयी थी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुये थे। सिएटल में डिस्टि्रक्ट जज ने ट्रंप के इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement