वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर संशोधित शासकीय आदेश पर कल हस्ताक्षर करने की संभावना है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले के आदेश के बाद देशभर में और हवाईअड्डों पर अफरातफरी मचने के एक महीने बाद ट्रंप संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- ग्रेटर नोएडा में भीषण आग में 150 से ज़्यादा झुग्गियां जलकर ख़ाक
- अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमले जारी, सिख युवक को मारी गोली
- ब्रेकिंग न्यूज: करण जौहर बनें जुड़वा बच्चों के पिता!
पोलिटिको ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति होमलैंड सुरक्षा विभाग में नये शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। समाचार पत्र के अनुसार यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप क्या बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप के 27 जनवरी को दिये शासकीय आदेश में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की व्यापक आलोचना की गयी थी। इसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने से अस्थायी रोक लगा दी गई थी। साथ ही सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगायी गयी थी जबकि सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगायी गयी थी। इसकी दुनियाभर में आलोचना की गयी थी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुये थे। सिएटल में डिस्टि्रक्ट जज ने ट्रंप के इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी।