Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'खुद को राष्ट्रपति पद के लिए हर दिन अयोग्य साबित करते हैं ट्रंप'

'खुद को राष्ट्रपति पद के लिए हर दिन अयोग्य साबित करते हैं ट्रंप'

लॉस वेगास: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप हर एक दिन खुद को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य साबित करते हैं। इसके साथ ओबामा ने अभी तक ट्रंप की बयानबाजी का

India TV News Desk
Published : October 24, 2016 16:15 IST
खुद को राष्ट्रपति पद...- India TV Hindi
खुद को राष्ट्रपति पद के लिए हर दिन अयोग्य साबित करते हैं ट्रंप

लॉस वेगास: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप हर एक दिन खुद को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य साबित करते हैं। इसके साथ ओबामा ने अभी तक ट्रंप की बयानबाजी का साथ देने के लिए रिपब्लिकन नेताओं की खिंचाई भी की। ओबामा ने लॉस वेगास में एक चुनावी रैली में कहा, अगर हमने अगले 16 वर्षों में उतनी कड़ी मेहनत नहीं की जितना हम कर सकते हैं तब हमने जितनी भी प्रगति की है वह सभी मिट्टी में मिल सकती है। आपको एक ऐसा व्यक्ति मिला है जो हर एक दिन, हर एक तरीके से अपने आप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य साबित करता है।

 

उन्होंने दर्शकों की वाहवाही के बीच कहा, दूसरी तरफ आपको कोई ऐसा मिला है जो उतना योग्य है जितना राष्ट्रपति पद के लिए होना चाहिए-- हिलेरी क्लिंटन।

ओबामा ने कहा कि वर्षों से, रिपब्लिकन नेताओं और फार-राईट मीडिया आउटलेट्स ने उनके और क्लिंटन के बारे में सभी प्रकार की बकवास बाते की हैं। उन्होंने दर्शकों से कहा, उन्होंने कहा कि मैं यहां पैदा नहीं हुआ हूं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक धोखा है। उन्होंने कहा कि मैं हर किसी से बंदूकें लेने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं मार्शल लॉ लागू करने जा रहा हूं। वे वर्षों से ये सब बाते कर रहे हैं। लोग यह सब सुन रहे हैं और वे सोचना शुरू कर रहे हैं कि शायद यह सच हो सकता है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement