Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हुआ खुलासा, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने अपने वकील को दिए थे 100,000 डॉलर

हुआ खुलासा, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने अपने वकील को दिए थे 100,000 डॉलर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन को 100,000 डॉलर से अधिक धनराशि का भुगतान किया था। इसका खुलासा बुधवार को जारी एक वित्तीय रिपोर्ट से हुआ है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 17, 2018 13:48 IST
Trump discloses payment to Cohen in financial form- India TV Hindi
Trump discloses payment to Cohen in financial form

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन को 100,000 डॉलर से अधिक धनराशि का भुगतान किया था। इसका खुलासा बुधवार को जारी एक वित्तीय रिपोर्ट से हुआ है। यह धनराशि का इस्तेमाल कोहेन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस दस्तावेज पर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर हैं और इसे अमेरिका के ऑफिस ऑफ गवर्मेट एथिक्स ने जारी किया है। हालांकि, इस दस्तावेज में यह खुलासा नहीं किया गया है कि कोहेन ने यह धनराशि का भुगतान किसे और किस उद्देश्य से किया। (शोध में हुआ खुलासा, इंसानों से ज्यादा साफ-सुथरा रहता है यह जानवर )

ट्रंप के वकीलों को कहना है कि कोहेन द्वारा पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को दी गई 130,000 डॉलर की धनराशि के बदले ट्रंप ने यह भुगतान किया है। डेनियल्स को ट्रंप के साथ कथित संबंधों को लेकर अपना मुंह बंद रखने के लिए यह राशि दी गई थी। ट्रंप ने डेनियल्स के साथ कथित संबंधों से इंकार किया है, जिसने जुलाई 2006 में ट्रंप के साथ सहमतिपूर्ण यौन संबंध होने का दावा किया था।

दस्तावेज के मुताबिक, "2016 में डोनाल्ड जूनियर ट्रंप के एक वकील माइकल कोहेन ने यह भुगतान किया था।" दस्तावेज के मुताबिक, "कोहेन ने खर्च की गई राशि की अदायगी की मांग की थी, जिसे 2017 में ट्रंप ने दे दिया था। यह धनराशि 100,001-250,000 डॉलर के बीच थी और इस पर ब्याज दर शून्य थी।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement