Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के प्लान पर कायम हूं: डोनाल्ड ट्रंप

मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के प्लान पर कायम हूं: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर उनकी राय अपनी जगह कायम है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 18, 2018 21:36 IST
Donald Trump | AP Photo
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर उनकी राय अपनी जगह कायम है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए मैक्सिको ‘प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से’ भुगतान करेगा। गौरतलब है कि मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की बात ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के समय से करते आ रहे हैं। उनके इस प्लान की काफी आलोचना हुई है, तो कहीं-कहीं समर्थन भी मिला है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि मेक्सिको को अमेरिका से 71 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस है और दीवार पर लगने वाला 20 अरब डॉलर का खर्चा उसके मुकाबले 'मूंगफली के दानों' के जैसे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने इस बयान के जरिए अपने चीफ ऑफ स्टॉफ सेवानिवृत्त जनरल जॉन केली के कथन का प्रतिवाद कर दिया है। केली ने बुधवार को ‘कांग्रेसनल हिस्पैनिक कॉकस’ के सदस्यों से कहा था कि सीमा पर कई ऐसे इलाके हैं जहां दीवार की जरूरत नहीं है और ट्रंप ने चुनाव अभियान के समय जब दीवार का वादा किया था तब उनको इस बारे में जानकारी नहीं थी।

केली ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति दीवार के निर्माण से जुड़ी अपनी सोच में आगे निकल गए हैं। उनके इस बयान को लेकर ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘दीवार की बात कायम है। पहले दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं आया। उन इलाकों में दीवार बनाने का कभी इरादा नहीं रहा जो प्राकृतिक रूप से संरक्षित हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement