Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने हिलेरी को मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने के लिए चैलेंज किया

ट्रंप ने हिलेरी को मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने के लिए चैलेंज किया

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को अपना मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की चुनौती दी है।

India TV News Desk
Published : August 29, 2016 22:20 IST
डॉनल्ड ट्रंप।- India TV Hindi
डॉनल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को अपना मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की चुनौती दी है। ट्रंप ने कहा है कि उन्हें अपना मेडिकल रिकॉर्ड लोगों के सामने लाने में कोई समस्या नहीं है।

ट्रंप ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर रविवार की रात एक ट्वीट में लिखा, ‘मेरे ख्याल से राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशियों, हिलेरी और मुझे अपने-अपने मेडिकल रिकॉर्ड का ब्यौरा सबके सामने लाना चाहिए। मुझे तो ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है। और हिलेरी आपको?’

ट्रंप ने पहली बार हिलेरी को इस तरह नहीं ललकारा है। दरअसल वह लंबे समय से अपने देश के मतदाताओं में यह संदेश देना चाह रहे हैं कि हिलेरी में वह स्टैमिना नहीं है जो एक राष्ट्रपति को चाहिए। हालांकि हिलेरी दुनिया की सबसे ज्यादा यात्राएं करने वाले विदेश मंत्रियों में शामिल रहीं हैं। ट्रंप ने पिछले दिनों एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था,‘कहां हैं हिलेरी? क्या वह सो रही हैं!’

ट्रंप का एकमात्र मेडिकल रिकॉर्ड जो सार्वजनिक हुआ है, वह दिसंबर 2015 में उनके फिजीशियन का लिखा एक पत्र है। ट्रंप की यह मेडिकल रिपोर्ट तब विवादों में घिर गई जब एनबीसी न्यूज ने दावा किया था कि डॉक्टर ने पांच मिनट के अंदर ही यह रिपोर्ट तैयार कर दी थी। ट्रंप के समर्थक और प्रतिनिधि इससे पहले भी समय-समय पर हिलेरी के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाते रहे हैं।

हिलेरी ने एक टीवी शो पर ट्रंप और उनके समर्थकों के ऐसे दावों को हास्यास्पद करार दिया था। ट्रंप की ही तरह हिलेरी के भी डॉक्टर उन्हें समय-समय पर फिट करार देते रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement