Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने G7 देशों के नेताओं के साथ ‘बढ़िया संबंध’ दिखाने वाली तस्वीरों को किया ट्वीट

डोनाल्ड ट्रंप ने G7 देशों के नेताओं के साथ ‘बढ़िया संबंध’ दिखाने वाली तस्वीरों को किया ट्वीट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की हैं, जिनके जरिए वह साबित करना चाहते हैं कि G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ उनके संबंध अच्छे हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 16, 2018 12:00 IST
Trump blasts 'Fake News Media' for G7 reporting, tweets his own photos | Twitter
Trump blasts 'Fake News Media' for G7 reporting, tweets his own photos | Twitter

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की हैं, जिनके जरिए वह साबित करना चाहते हैं कि G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ उनके संबंध अच्छे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करके आरोप लगाया कि अमेरिका की मीडिया G7 देशों के नेताओं के साथ उनके रिश्ते के बारे में नकारात्मक रिपोर्टिंग कर रही है। आपको बता दें कि G7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

ट्रंप ने एक ट्वीट कर G7 देशों के नेताओं के साथ 4 तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होंने कहा, ‘मेरे जर्मनी की एंजेला मर्केल से अच्छे संबंध हैं लेकिन फर्जी खबरें चलाने वाली मीडिया समझौते पर बातचीत को लेकर केवल बुरी तस्वीरें ही दिखाता है, जहां मैं उन चीजों की बात कर रहा था जिसके बारे में किसी अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति ने कभी नहीं की।’ 


जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं उनमें एक तस्वीर में ट्रंप बैठे हुए दिख रहे हैं जबकि मर्केल और अन्य नेता खड़े हैं। सम्मेलन की पहले की जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें ट्रंप खराब मूड में दिख रहे हैं लेकिन उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह, मर्केल और अन्य नेता मुस्कुरा रहे हैं।

ट्रंप ने जो अन्य 4 तस्वीरें पोस्ट की है उसमें वह फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए दिख रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘फर्जी न्यूज मीडिया ने कहा कि मैंने कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। वे एक बार फिर गलत हैं।’ इस बीच, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर के मुताबिक, सम्मेलन में यूरोपीय नेता निराश थे क्योंकि वे मूल मुद्दों पर ट्रंप के रुख को बदल नहीं पाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement