Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने जॉन हंट्समैन को रूस में देश का नया राजदूत किया

ट्रंप ने जॉन हंट्समैन को रूस में देश का नया राजदूत किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुभवी राजनयिक और उता के पूर्व गवर्नर जॉन हंट्समैन को रूस में देश का नया राजदूत नियुक्त करने की मंशा जतायी है। व्हाइट हाउस ने उक्त जानकारी दी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 19, 2017 11:46 IST
Trump appoint John Huntsman the new ambassador to Russia- India TV Hindi
Trump appoint John Huntsman the new ambassador to Russia

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुभवी राजनयिक और पूर्व गवर्नर जॉन हंट्समैन को रूस में देश का नया राजदूत नियुक्त करने की मंशा जतायी है। व्हाइट हाउस ने उक्त जानकारी दी। अमेरिका के शीर्ष थिंक-टैंक अटलांटिक काउंसिल के प्रमुख हंट्समैन पहले चीन और सिंगापुर में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। हंट्समैन ने गुजरात की एक लड़की आशा को गोद लिया है, जिसका पालनपोषण सनातन धर्म के अनुसार किया गया है। (सीनेट ने की एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को बनाए रखने की सिफारिश)

उन्हें रूस में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करने के ट्रंप के इरादे की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा, बतौर राजनेता, राजनयिक और उद्योगपति हंट्समैन का करियर असाधारण रहा है।

वक्तव्य के अनुसार, वह चीन और सिंगापुर में अमेरिका के राजदूत, अमेरिका के व्यापार उप-प्रतिनिधि, पूर्वी एशिया और प्रशांत मामलों पर व्याणिज्य विभाग के उप-सहायक मंत्री, और व्यापार विकास के लिए व्याणिज्य उप-सहायक मंत्री रह चुके हैं। वह दो बार उता के गवर्नर चुने गये हैं। निजी क्षेत्र में भी वह कई बड़ी कंपनियों के निदेशक रह चुके हैं। हंट्समैन और उनकी पत्नी मेरी काये सात बच्चों के माता-पिता हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement