Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: ट्रंप करेंगे अगले विदेश मंत्री के नाम की घोषणा

अमेरिका: ट्रंप करेंगे अगले विदेश मंत्री के नाम की घोषणा

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आज देश के अगले विदेश मंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। नए विदेश मंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही इस संबंध

India TV News Desk
Published : December 13, 2016 11:06 IST
trump announce the name of america next foreign minister- India TV Hindi
trump announce the name of america next foreign minister

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आज देश के अगले विदेश मंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। नए विदेश मंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही इस संबंध में लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग जाएगा कि निवर्तमान विदेश मंत्री जॉन केरी के बाद, ट्रंप प्रशासन में शीर्ष अमेरिकी दूत के पद पर किस दावेवार को चुना जाना है।

ट्रंप ने कल ट्वीट कर कहा, मैं कल सुबह अगले विदेश मंत्री के बारे में घोषणा करूंगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के ट्विटर पर करीब 17 करोड़ प्रशंसक हैं। अमेरिकी मीडिया की खबरों के अनुसार, ट्रंप एक्सॉन मोबिल कंपनी के 64 वर्षीय सीईओ रेक्स टिलरसन को इस पद पर नियुक्त कर सकते हैं। ट्रंप ने सप्ताहांत में दिए एक साक्षात्कार में एक्सॉन के सीईओ की जम कर सराहना की थी।

इसके अलावा मैसाचुसेट्स के पूर्व गर्वनर मिट रोमनी, सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख बॉब क्रोर्कर और पूर्व सीआईए महानिदेशक डेविड पेट्रायस भी इस पद के दावेदार बताए जा रहे हैं। ट्रंप द्वारा नामित व्यक्ति के नाम को सीनेट की मंजूरी मिल जाने पर वह जॉन केरी का स्थान लेगा जिन्होंने चार साल तक विदेश मंत्री के पद पर अपनी सेवाएं दीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement