Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका-मेक्सिको: तनाव के चलते ट्रंप और मेक्सिको के नेता ने फोन पर की बात

अमेरिका-मेक्सिको: तनाव के चलते ट्रंप और मेक्सिको के नेता ने फोन पर की बात

वाशिंगटन: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण की ट्रंप प्रशासन की योजना को लेकर उपजे तनाव की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने फोन पर घंटे भर बातचीत

India TV News Desk
Published on: January 28, 2017 6:57 IST
trump and mexican president speak by phone amid dispute...- India TV Hindi
trump and mexican president speak by phone amid dispute over wall

वाशिंगटन: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण की ट्रंप प्रशासन की योजना को लेकर उपजे तनाव की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने फोन पर घंटे भर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत होने की जानकारी दी है।

ट्रंप और पेना नीतो के अगले सप्ताह मिलने की संभावना थी, लेकिन मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कल अपना प्रस्तावित अमेरिका दौरा रद्द कर दिया। पेना नीतो का यह फैसला उस वक्त आया जब ट्रंप अपनी उस योजना पर आगे बढे जिसके तहत अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण कराया जाना है और उसका भुगतान मेक्सिको से करवाना है। मिलने का कार्यक्रम रद्द होने के बाद ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा कि व्हाइट हाउस मेक्सिको सहित विभिन्न उन देशों से होने वाले सभी आयात पर 20 फीसदी कर लगाकर दीवार के निर्माण की लागत वसूलेगा जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है।

गौरतलब है कि मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद रद्द कर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मेक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए। पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा कि हमने व्हाइट हाउस को सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार वाशिंगटन में ट्रंप के साथ निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होउंगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement