Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. FBI की जांच पर ट्रंप ने फिर साधा निशाना

FBI की जांच पर ट्रंप ने फिर साधा निशाना

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में फर्जी डोजियर का इस्तेमाल किया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : December 27, 2017 10:02 IST
Trump again targets FBI probe- India TV Hindi
Trump again targets FBI probe

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में फर्जी डोजियर का इस्तेमाल किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "और वे ट्रंप प्रचार अभियान की हिलेरी के झूठ के पुलिंदे के आधार पर जांच कर रहे हैं।' (ईरान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, हताहत होने की कोई खबर नहीं )

इस ट्वीट के जरिए ट्रंप ने उन दस्तावेजों का उल्लेख किया, जिसे पिछले साल निजी जांचकर्ता द्वारा इकट्ठा किया गया और इसके लिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम ने उन्हें अच्छी-खासी रकम दी थी।

वाशिंगटन पोस्ट ने अक्टूबर में कहा कि क्लिंटन के प्रचार अभियान और डेमोक्रेटिक पार्टी ने जांच के बदले रकम दी थी। इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "अद्भुत। डोजियर फर्जी है। क्लिंटन कैंपेन, डीएनसी ने डोजियर के लिए घूस दी। एफबीआई रूस/ट्रंप मिलीभगत के दस्तावेजों की पुष्टि नहीं कर सकता।" ट्रंप बार-बार एफबीआई और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों पर निशाना साध रहे हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement