Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: ट्रंप प्रशासन ने ईरान को रखा नोटिस पर

अमेरिका: ट्रंप प्रशासन ने ईरान को रखा नोटिस पर

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि ईरान द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का कथित उल्लंघन करते हुये एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद अमेरिकी

India TV News Desk
Published : February 02, 2017 12:16 IST
trump administration put Iran on notice- India TV Hindi
trump administration put Iran on notice

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि ईरान द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का कथित उल्लंघन करते हुये एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद अमेरिकी प्रशासन उसे नोटिस पर रख रहा है। पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन की तुलना में इस्लामी देश के खिलाफ अधिक कड़े रख का संकेत देते हुये माइकल फ्लिन ने कहा, हम आज से आधिकारिक रूप से ईरान को नोटिस पर रख रहे हैं।

फ्लिन ने कहा कि रविवार को उकसाने वाला कार्य करते हुये बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण करने और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा सउदी अरब के एक नौसैनिक पोत पर हमला करने जैसे हालिया ईरानी कदम क्षेत्र में ईरान के अस्थिर करने वाले व्यहवार को रेखांकित करते हैं और यह बात अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट होनी चाहिए।

फ्लिन ने कहा कि ये सब घटनाएं पिछले छह महीने के दौरान हुई हैं जिनमें ईरान द्वारा प्रशिक्षित किये गये हूती बलों ने अमीरात और सउदी के पोतों को निशाना बनाया है और लाल सागर से गुजरने वाले अमेरिका और अन्य देशों के पोतों के लिए खतरा उत्पन्न किया है। सलाहकार ने कहा कि ईरान द्वारा मिसाइल का प्रक्षेपण किया जाना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघन है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान का यह पहला मिसाइल प्रक्षेपण है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement