Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रम्प प्रशासन ने वीजा के लिए छंटनी कड़ी करने का आदेश दिया

ट्रम्प प्रशासन ने वीजा के लिए छंटनी कड़ी करने का आदेश दिया

डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने दुनिया भर में अपने सभी राजनयिक मिशनों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे समूहों की पहचान करें जिनकी ज्यादा जांच-परख करने की जरूरत है और वीजा जारी करने में कठिन प्रक्रिया का पालन करे।

Bhasha
Published : March 24, 2017 20:18 IST
Rex Tillerson | AP Photo- India TV Hindi
Rex Tillerson | AP Photo

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने दुनिया भर में अपने सभी राजनयिक मिशनों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे समूहों की पहचान करें जिनकी ज्यादा जांच-परख करने की जरूरत है और वीजा जारी करने में कठिन प्रक्रिया का पालन करे।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से भेजे गऐ राजनयिक संदेश में कहा गया है कि पर्यटन और बिजनस वीजा सहित, किसी भी अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने वालों को पिछले 15 वर्षों के अपने रोजगार और आवास का प्रमाण देना होगा, उन सभी फोन नंबरों की जानकारी देनी होगी, जिनका आवेदक ने पिछले 5 वर्षों में प्रयोग किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा समीक्षा के बाद 6 मार्च को छह मुसलमान बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह राजनयिक आदेश जारी किया गया है।

टिलरसन की ओर से 15 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि यह अतिरिक्त कदम अमेरिका में ऐसे लोगों का प्रवेश रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं जो हिंसा, आपराधिक या आतंकवादी गतिविधियों में सहायता कर सकते हैं, उसका समर्थन कर सकते हैं या स्वयं ऐसा कर सकते हैं। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना भी है कि जिन्हें वीजा मिल रहा है उनकी पूरी जांच की गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे भारतीय नागरिकों पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement