Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने ओबामा पर सत्ता हस्तांतरण में अडंगा लगाने का आरोप लगाया

ट्रंप ने ओबामा पर सत्ता हस्तांतरण में अडंगा लगाने का आरोप लगाया

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता के सुगम हस्तांतरण में अडंगा लगा रहे हैं। ट्रंप ने यह आरोप एक ट्वीट में लगाया, लेकिन इसके

Bhasha
Published : December 29, 2016 10:29 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : PTI Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता के सुगम हस्तांतरण में अडंगा लगा रहे हैं। ट्रंप ने यह आरोप एक ट्वीट में लगाया, लेकिन इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। ऐसा माना जाता है कि वह यह बात निवर्तमान ओबामा प्रशासन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के संदर्भ में कह रहे थे जिनमें इस्राइल से संबंधित फैसले भी शामिल है।

ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, मैं राष्ट्रपति ओबामा के कई भड़काउ बयानों तथा अवरोधकों को नजरअंदाज करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। सोचा था कि यह एक सुगम हस्तांतरण होने जा रहा है, नहीं। बाद में ट्रंप ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा कि फोन पर ओबामा से उनकी बात हुई जो फिलहाल हवाई में सालाना छुट्टियां मना रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे उन्होंने :ओबामा ने: फोन किया। हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन अवरोधकों के बारे में ओबामा को अपनी चिंता से अवगत कराया, ट्रंप ने कहा, हमारे बीच आम बातचीत हुई, बहुत ही अच्छी बातचीत। सराहना करता हूं कि उन्होंने मुझे फोन किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement