वाशिंगटन: सीरिया में एक अभियान के दौरान अमेरिकी कमांडो ने आईएस के नेता अबु सैयाफ को मार गिराया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था।
अमेरिकी सरकार ने बताया कि पूर्वी सीरिया के अल-अमर में अमेरिकी सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सैयाफ मारा गया।
उसकी पत्नी उम्म सैयाफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और वह इराक में अमेरिकी सेना की हिरासत में है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने कहा, 'कमांडर इन चीफ के निर्देशों पर कल रात मैंने अमेरिकी विशेष अभियान बलों को पूर्वी सीरिया के अल-अमर में अभियान चलाकर आईएस के वरिष्ठ नेताओं अबु सैयाफ और उसकी पत्नी उम्म सैय्याफ को पकड़ने का आदेश दिया।'
उन्होंने बताया कि कल अभियान के दौरान अबु सैयाफ मारा गया और उसकी पत्नी उम्म सैयाफ पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है।