वाशिंगटन: अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन दोनों देशों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जिससे युद्ध की स्थिति बढ़ती जा रही है। इस खतरे से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने में मदद करे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उार कोरिया ने युद्ध का ऐलान करने का आरोप लगाया है जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने वाशिंगटन से यह आग्रह किया है। (उत्तर कोरिया के युद्ध के आरोप को अमेरिका ने किया खारिज, कहा बेतुका)
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्युंग वा ने कल वाशिंगटन में एक संबोधन में कहा बहुत हद तक संभव है कि उत्तर कोरिया फिर से उकसावे की कार्वाई को अंजाम दे। उन्होंने कहा हम, कोरिया और अमेरिका स्थिति को संभालें ताकि तनाव को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके या दुर्घटनावश ही सही, कोई सैन्य टकराव न होने पाए। इससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।
बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने आज आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश के खिलाफ युद्ध घोषित किया है और प्योंगयांग को अपने हवाई क्षेत्र में अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराने का अधिकार देता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हो ने यहां संवाददाताओं से कहा, पूरी दुनिया को स्पष्ट रूप से यह याद रखना चाहिए कि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है।