Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. क्यूबा में फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए

क्यूबा में फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग हवाना के प्रसिद्ध रेवोल्यूशन स्क्वैयर पर जमा हुए। इसके साथ ही कास्त्रो की याद में सप्ताह भर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई।

Bhasha
Published : November 28, 2016 23:25 IST
Fidel Castro- India TV Hindi
Image Source : AP Fidel Castro

हवाना: क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग हवाना के प्रसिद्ध रेवोल्यूशन स्क्वैयर पर जमा हुए। इसके साथ ही कास्त्रो की याद में सप्ताह भर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पुराने किले से 21 तोपों की सलामी के बाद रेवोल्यूशनरी स्क्वैयर खोल दिया गया और लोग एकत्रित होने लगे। कई लोग सूर्योदय से पहले ही पहुंच गए थे। लोग अपने क्रांतिकारी नेता की युवावस्था की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लेकर आए। कई लोगों के पास फूलों का गुलदस्ता था जबकि कई लोगों की आंखों में आंसू थे। 

वहां मौजूद 44 वर्षीय गृहिणी जोसेफीना वयान ब्रावो ने रोते हुए बताया, 'मैं यहां कल शाम छह बजे आ गई थी। मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए। इस कैरेबियाई द्वीप समूह पर न्याय और समानता लाने के वादे के साथ तानाशाही का तख्तापलट करने वाले 1959 की क्रांति के नेता कास्त्रो 20वीं सदी की चर्चित हस्ती थे।' 

कुछ ने उन्हें समाजवाद के ऐसे नायक के रूप में देखा जो अपने देश में शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा लेकर आए। कुछ अन्य उन्हें तानाशाह मानते हैं जिसने आर्थिक दिक्कतें पैदा कीं और बेहतर जीवन के लिए क्यूबाई लोगों को फ्लोरिडा में पलायन के लिए मजबूर किया। 

इस ऐतिहासिक स्थल पर हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है जहां कभी कास्त्रो अपने भाषणों के दौरान अमेरिका के साम्राज्य के खिलाफ बोला करते थे। स्कूली बच्चों के साथ ही सैनिक, वरिष्ठ नागरिक, डाक्टर और सीमाशुल्क अधिकारी वहां एकत्र हुए। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement